डेमी लोवेटो पर कॉपी राइट के उल्लंघन का मुकदमा
गायिका डेमी लोवेटो पर इंडी बैंड स्ले बेल्स ने कॉपीराइट के उल्लंघन का मुकदमा किया है। खबर में कहा गया है कि ग्रुप ने डिज्नी स्टार के 2015 के लोकप्रिय गीत ‘स्टार्स’ को उनके 2010 में जारी ‘इनफिनिटी गिटार्स’ के समान ट्रैक पर गाये जाने का आरोप लगाया है।
लॉस एंजिलिस। गायिका डेमी लोवेटो पर इंडी बैंड स्ले बेल्स ने कॉपीराइट के उल्लंघन का मुकदमा किया है। आन.लाइन पत्रिका ई.ऑनलाइन की खबर में कहा गया है कि ग्रुप ने डिज्नी स्टार के 2015 के लोकप्रिय गीत ‘स्टार्स’ को उनके 2010 में जारी ‘इनफिनिटी गिटार्स’ के समान ट्रैक पर गाये जाने का आरोप लगाया है। बैंड ने दावा किया है उनके दो गाने ‘लगभग समान सामाग्री’वाले हैं और इन्हें सुनकर ऐसा नहीं लगता कि ‘यह महज संयोग’ है।
अदालत के दस्तावेजों में कहा गया है, ‘‘दोनों गीतों की तुलना करने पर देखा जा सकता है कि दोनों गीतों के संगीत में हाथ की ताली और बॉस ड्रम का जो संयोजन है वह समान है और यह पूरे गीत में मौजूद है। इस प्रकार की धुन एवं सामाग्री पर उनका अधिकार है और प्रतिवादी ने अपने गीत में इसे बार बार दोहराया है।’’ अदालत में दायर कराये गये मुकदमे में 24 वर्षीय लोवेटो के अलावा यूएमजी रिकार्डिंग, कार्ल फाल्क और रामी याकूब के नाम का भी उल्लेख किया गया है।
अन्य न्यूज़