ब्रिटेन में बसने की ख्वाहिशमंद हैं जेनिफर हडसन

हॉलीवुड गायिका जेनिफर हडसन का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो वह ब्रिटेन में बस सकती हैं। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय गायिका इन दिनों ब्रिटेन में टैलेंट शो ‘द वॉयस यूके’ की शूटिंग कर रही हैं।

लंदन। हॉलीवुड गायिका जेनिफर हडसन का कहना है कि अगर सब कुछ सही रहता है तो वह ब्रिटेन में बस सकती हैं। फीमेल फर्स्ट की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय गायिका इन दिनों ब्रिटेन में टैलेंट शो ‘द वॉयस यूके’ की शूटिंग कर रही हैं और यहां लंबे तक बसने के बारे में सोच रही हैं। उनका और उनके मंगेतर डेविड ओटुंगा का चार साल का बेटा डेविड जूनियर भी है।

हडसन ने कहा, ‘‘हां, मुझे यहां बहुत अच्छा लगता है। यहां काफी शांति है और हर कोई बहुत प्यारा है।''

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़