‘अलादीन’ में खलनायक की भूमिका में दिख सकते हैं मारवान केंजारी

Marwan Kenzari play Jafar Aladdin live action film
[email protected] । Aug 5 2017 1:08PM

फिल्म ‘‘कोलाइड’’ के अभिनेता मारवान केंजारी डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म ‘‘अलादीन’’ के रीमेक में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं। इस किरदार के लिए उनके साथ बातचीत चल रही है।

लॉस एंजिलिस। फिल्म ‘‘कोलाइड’’ के अभिनेता मारवान केंजारी डिज्नी की लाइव-एक्शन फिल्म ‘‘अलादीन’’ के रीमेक में खलनायक की भूमिका निभा सकते हैं। इस किरदार के लिए उनके साथ बातचीत चल रही है। ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर’ के मुताबिक, अगर यह बातचीत सार्थक रहती है, तो केंजरी अग्रबाह के सुल्तान के प्रधान वजीर जफर की भूमिका निभाएंगे, जो अपनी नापाक योजनाओं के लिए जिन्न का इस्तेमाल करना चाहता है। 

बहरहाल, ‘‘सैटर्डे नाइट लाइव’’ के अभिनेता नसीम पेड्रेड भी इस रीमेक फिल्म में काम करेंगे, जिसमें विल स्मिथ जिनी की भूमिका निभाने जा रहे हैं। मेना मसौद इस फिल्म के मुख्य किरदार को निभाएंगे। गाए रिची इसका निर्देशन करेंगे जबकि जॉन अगस्त ने इसकी पटकथा लिखी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़