बुलिंग की अफवाहों पर ब्रेक, Millie Bobby Brown ने डेविड हार्बर की जमकर तारीफ

Millie Bobby Brown
Instagram
एकता । Dec 1 2025 5:05PM

मिली बॉबी ब्राउन ने डेविड हार्बर के साथ बुलिंग की अफवाहों का खंडन करते हुए कहा है कि उनके बीच पिता-बेटी जैसा मजबूत रिश्ता है और सेट पर सब कुछ ठीक है। 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शॉन लेवी ने भी इन खबरों को 'पूरी तरह से गलत' बताते हुए प्रोडक्शन सेट पर सुरक्षित माहौल की पुष्टि की है।

एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन को डेविड हार्बर से खुद को बचाने के लिए अपने किरदार इलेवन की शक्तियों की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ किया है कि बुलिंग की अफवाहों के बावजूद, दोनों के बीच सब कुछ ठीक है।

डेविड हार्बर के साथ मजबूत रिश्ता

'डेडलाइन' के साथ एक इंटरव्यू में, 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के आखिरी सीजन पर बात करते हुए, मिली ने अपने को-स्टार्स के साथ अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह सेट पर सभी के साथ सुरक्षित महसूस करती हैं और खासतौर पर डेविड हार्बर के साथ उनका रिश्ता बहुत मजबूत है।

मिली ने बताया कि हार्बर शो में उनके पिता (हॉपर) का रोल निभाते हैं। इस वजह से, उन्होंने सालों तक एक-दूसरे के साथ काम किया है और अब उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई है।

इसे भी पढ़ें: Shreyas Iyer संग डेटिंग की अफवाहों पर Mrunal Thakur का बिंदास रिएक्शन

'बुलिंग' की अफवाहों पर जवाब

मिली का कहना है कि इस सीजन में उनके और डेविड के कुछ बेहद असरदार सीन हैं, जो फैंस को बहुत पसंद आएंगे। उन्होंने कहा कि उन सीन्स को देखते हुए वह 'हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन' देना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि डेविड भी वैसा ही करेंगे।

दरअसल, यह बात इसलिए खास है क्योंकि इस महीने की शुरुआत में एक खबर आई थी। उस रिपोर्ट में दावा किया गया था कि मिली ने शो के आखिरी सीजन की शूटिंग के दौरान डेविड हार्बर के खिलाफ बुलिंग और हैरेसमेंट की कई पन्नों की शिकायत दर्ज कराई थी।

इसे भी पढ़ें: ईशा फाउंडेशन में Samantha Ruth Prabhu और Raj Nidimoru की सादगी भरी शादी, तस्वीरों में दिखा नवविवाहित जोड़े का खूबसूरत अंदाज

प्रोड्यूसर ने कहा, 'खबर गलत है'

हालांकि, 'स्ट्रेंजर थिंग्स' के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर शॉन लेवी ने उस रिपोर्ट को 'पूरी तरह से गलत' बताया था। उन्होंने दावा किया था कि सेट का माहौल हमेशा सुरक्षित रहा है। वहीं, मिली ने भी अब अपने को-स्टार डेविड हार्बर की जमकर तारीफ करके इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़