मेरी मां बहुत मजबूत थी: ऑक्टेविया स्पेंसर

[email protected] । Dec 22 2016 3:08PM

ऑस्कर पुरस्कार विजेता ऑक्टेविया स्पेंसर की मां को हॉलीवुड में अपनी बेटी की सफलता को देखने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी सीख अभिनेत्री को हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती हैं।

लॉस एंजिलिस। ऑस्कर पुरस्कार विजेता ऑक्टेविया स्पेंसर की मां को हॉलीवुड में अपनी बेटी की सफलता को देखने का मौका नहीं मिला लेकिन उनकी सीख अभिनेत्री को हमेशा प्रेरित करती हैं और उनके व्यक्तित्व को बेहतर बनाने में मददगार साबित होती हैं। द जेस कैगल इंटरव्यू में स्पेंसर ने कहा कि महज 18 वर्ष की आयु में उन्होंने अपनी मां डेलसेना को खो दिया था। 

एंटरटेन्मेंट वीकली के मुताबिक स्पेंसर (46) ने बताया कि उनकी मां ने अपने सात बच्चों के लालन-पालन के लिए घरेलू सहायिका और अन्य कई तरह के कार्य किये। स्पेंसर ने कहा, ‘‘मेरी मां बहुत मजबूत थी, जिन्होंने मुझे और मेरी बहनों को यह समझाया कि हम जो चाहें वह हासिल कर सकते हैं और तमाम प्रकार की बाधाएं केवल मानसिक स्तर पर होती है । वास्तव में ऐसी कोई बाधा नहीं होती।''

All the updates here:

अन्य न्यूज़