मार्वल फिल्म्स के साथ मेरा काम पूरा हो चुका: नताली

[email protected] । Aug 19 2016 11:22AM

नताली पोर्टमैन ने ‘थोर’ के अगले भाग से खुद को बाहर कर लिया है। उन्होंने मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में भविष्य की बात करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में उनके जल्द दिखने की उम्मीद नहीं है।

लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री नताली पोर्टमैन ने ‘थोर’ के अगले भाग से खुद को बाहर कर लिया है। खबर के मुताबिक 35 वर्षीय अभिनेत्री ने एक साक्षात्कार के दौरान मार्वल सिनेमेटिक यूनिवर्स में अपने भविष्य की बात करते हुए कहा कि उनकी फिल्मों में उनके जल्द दिखने की कोई उम्मीद नहीं है। फिल्म ‘थोर’ में क्रिस हेम्सवर्थ की प्रेमिका जेन फोस्टर के तौर पर नजर आने पर जब उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ''जहां तक मुझे पता है फिल्म में मेरा काम पूरा हो चुका है।’’

उन्होंने कहा, ''मेरे कहने का मतलब है कि हो सकता है एक दिन वह मुझसे ‘एवेंजर्स 7’ के बारे में पूछे या और किसी और फिल्म के बारे में। मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। पर जहां तक मुझे पता है फिल्म में मेरा काम पूरा हो चुका है।’’ इसके साथ ही उन्होंने ‘थोर: रैगनारॉक’ में ना होने की बात की पुष्टि की। ‘ब्लैक स्वॉन’ के लिए ऑस्कर जीतने वाली अदाकारा ने कहा, ''फिल्म का हिस्सा बनना एक बेहतरीन बात थी।’'

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़