ब्वॉयफ्रेंड से अलग हुईं पेरिस हिल्टन

[email protected] । Apr 27 2016 11:26AM

सोशलाइट पेरिस हिल्टन के बारे में खबर है कि एक साल तक डेटिंग करने के बाद वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग हो गयी हैं। 35 वर्षीय पेरिस हिल्टन स्विटजरलैंड के कारोबारी थॉमस ग्रास से अलग हो गयी हैं।

लॉस एंजिलिस। सोशलाइट पेरिस हिल्टन के बारे में खबर है कि एक साल तक डेटिंग करने के बाद वह अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग हो गयी हैं। यूएस मैग्जीन की खबर के मुताबिक, 35 वर्षीय पेरिस हिल्टन स्विटजरलैंड के कारोबारी थॉमस ग्रास से अलग हो गयी हैं।

हिल्टन पिछले साल मई में कारोबारी ग्रास से पहली बार कान फिल्मोत्सव में मिली थीं और इसके बाद वे दोनों करीब आ गये थे। हिल्टन पूर्व में ‘हिल्स’ के स्टार डग रैनहार्डट के साथ 2007 से 2009, पूर्व बैकस्ट्रीज ब्वॉय निक कार्टर और यूनान के अरबपति उत्तराधिकारी स्टावरोस नैरकोस के साथ डेटिंग कर चुकी हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़