फिल्म फैशन के 12 साल पूरे होने पर प्रियंका चोपड़ा हुई भावुक, लिखा इमोशनल नोट

Priyanka Chopra
रेनू तिवारी । Oct 31 2020 5:43PM

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन रिलीज़ हुए 12 साल हो चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे अभिनीत इस फिल्म को अपने समय की बोल्ड और रियलिस्टिक फिल्म होने के लिए याद किया जाता है।

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन रिलीज़ हुए 12 साल हो चुके हैं। प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे अभिनीत इस फिल्म को अपने समय की बोल्ड और    रियलिस्टिक फिल्म होने के लिए याद किया जाता है। यह फिल्म खुद प्रियंका के लिए बहुत खास है, इस बात की जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने फिल्म फैशन के 12 साल होने पर सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट लिखा है। प्रियंका ने फिल्म के कुछ विजुअल के साथ एक एक वीडियो बनाया है और शेयर किया है। साथ एक लंबा नोट भी लिखा है।

इसे भी पढ़ें: नयी फिल्म के लिए अर्जुन रामपाल ने लिया नया हेयरकट, देखें ताजा तस्वीरे 

प्रियंका चोपड़ा ने फैशन में मेघना माथुर नाम की एक सुपरमॉडल की भूमिका निभाई, जो बड़ी महत्वाकांक्षाओं वाली एक छोटे शहर की लड़की थी। अभिनेत्री ने उल्लेख किया कि कैसे उन्हें चेतावनी दी गई थी कि फिल्म जोखिम भरी होगी, लेकिन उन्होंने हवा को सावधानी से समझा और दाव फिल्म करने का रिस्क ले लिया। फिल्म को साइन किया और यह प्रियंका चोपड़ा कि एक बड़ी सफलता साबित हुई।

इसे भी पढ़ें: आदर से शादी से पहले तारा सुतारिया के हाथ लगी एक और फिल्म! इस एक्टर के संग करेंगी रोमांस 

प्रियंका ने लिखा, ''12 साल से # फैशन। यह 2008 था। मैं अपने अभिनय करियर में लगभग 5 साल पूरे कर चुकी थी। मैंने बॉलीवुड में  पहले से ही इसमें अत्यधिक ऊँचाई और चरम चढ़ाव देखा था। मुझे बताया गया था कि इस फिल्म को लेना जोखिम भरा हो सकता है। लेकिन शानदार मधुर भंडारकर और लेखकों अजय मोंगा, निरंजन अयंगर और अनुराधा तिवारी, की अपनी अविश्वसनीय टीम के साथ काम करते हुए काफी अच्छा लगा। लगभग 6 महीने पहले, जब हमने फिल्म शुरू की थी, मेरे जीवन के सबसे सहयोगी अनुभवों में से एक था।”

प्रियंका चोपड़ा ने कहा यह फिल्म मेरे लिए सही मायनों में अभियन के क्षेत्र की चुनौती थी क्योंकि मेघना का किरदार काफी बोल्ड था। उसके कई रंग थे जिसे पर्दे पर निभाना चुनौती था और मैंने उसे कर दिखाया। ये मेरे लिए बड़ी उपलब्धि थी।अविश्वसनीय कलाकारों के लिए धन्यवाद जिन्होंने मुझे कुछ बेहतर बनाया। अद्भुत तकनीशियनों और चालक दल के लिए धन्यवाद।

View this post on Instagram

12 years to #Fashion 🤩 It was 2008. I was just about 5 years into my acting career and had already seen extreme highs and extreme lows in it. I was told taking on this movie could be a risk. But working with the brilliant Madhur Bhandarkar and his incredible team of writers, Ajay Monga, Niranjan Iyengar and Anuraadha Tewari, for almost 6 months before we even started the movie, was one of the most collaborative experiences of my life. Then on set, bringing life into all the various shades of my character Meghna Mathur, was one of my first truly immersive acting jobs. Thank you to the incredible cast that made everything I did much better. Thank you to the amazing technicians and crew, who through all the craziness, always brought it home. And most importantly, thank you to the audience who went to theatres to watch what was then billed as a ‘female-centric’ movie and made it a huge success which in turn helped showcase that women could hold their own at the box office. #Jalwa Thank you all for remembering this piece of work with such fondness. #20in2020 @imbhandarkar @kanganaranaut @mugdhagodse @iarjanbajwa #arbaazkhanofficial, @rohitroy500 @samirsoni123 @iamkitugidwani @rajbabbarmp @kiranjoneja @themonga @ashesinwind #AnuraadhaTewari #ronniescrewvala @ritadhody @salimmerchant @sulaiman.merchant #12YearsOfFashion

A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़