प्रियंका चोपड़ा जोनस से PTI इंटरव्यू में कहा- मैं अपने काम पर हमेशा गर्व करना चाहती हूं

Priyanka Chopra Jonas
ANI
Renu Tiwari । Jul 2 2025 3:37PM

पूरी दुनिया में मशूहर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा है कि वह अपने काम पर गर्व महसूस करना चाहती हैं और यही कारण है कि वह हमेशा सार्थक भूमिकाएं निभाने का प्रयास करती हैं।

लंदन में सितारों से सजे 'हेड्स ऑफ स्टेट' के प्रीमियर पर प्रियंका चोपड़ा जोनास रेड कार्पेट पर चलते हुए मुस्कुरा रही थीं, लेकिन जब बातचीत कार्रवाई की ओर मुड़ी, तो उन्होंने तुरंत एक बात स्पष्ट कर दी: वह निकट भविष्य में विमान से उतरने वाली नहीं हैं! पूरी दुनिया में मशूहर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस ने कहा है कि वह अपने काम पर गर्व महसूस करना चाहती हैं और यही कारण है कि वह हमेशा सार्थक भूमिकाएं निभाने का प्रयास करती हैं। प्रियंका हॉलीवुड शो “सिटाडेल’’ के साथ-साथ ‘‘बेवॉच’’, ‘‘ए किड लाइक जेक’’, ‘‘द मैट्रिक्स रिसरेक्शंस’’ और ‘‘लव अगेन’’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय से धूम मचा रही हैं। प्रियंका की ओटीटी मंच प्राइम वीडियो पर नयी फिल्म ‘‘हेड्स ऑफ स्टेट’’ आई है।

इसे भी पढ़ें: Bollywood Wrap Up | झबरीली ड्रेस में लंदन स्ट्रीट पर झूमने लगीं प्रियंका चोपड़ा, 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के चौथे सीजन का हुआ ऐलान

यह एक एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वह हॉलीवुड सितारों इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ अभिनय करती हुई नजर आ रही हैं। लंदन में मंगलवार शाम को फिल्म के प्रीमियर के अवसर पर प्रियंका ने कहा कि वह हमेशा ऐसे किरदार निभाती हैं जो ‘‘दिखावटी” न हों। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मैं जो काम करती हूं, उस पर गर्व करना चाहती हूं। इसलिए मैं ऐसे किरदार निभाने की कोशिश करती हूं जिनमें क्षमता हो, जो मजबूत हों और जो फिल्मों में कुछ खास कर सकें, न कि दिखावटी हों।’’

इसे भी पढ़ें: हिंदू महाकाव्य Ramayana पर बन रही फिल्म की झलक होने जा रही है रिलीज, रणबीर कपूर और साईं पल्लवी ने पूरी की शूटिंग!

प्रियंका ने कहा, ‘‘मुझे यह फिल्म करने पर गर्व है क्योंकि यह मजेदार है... दुनिया एक मुश्किल जगह पर है और हमें हंसाने के लिए कुछ चाहिए।’’ प्रीमियर कार्यक्रम में प्रियंका के पति एवं संगीतकार निक जोनस और उनकी चचेरी बहन एवं अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ-साथ जॉन सीना भी शामिल हुए। फिल्म ‘‘नोबडी’’ से प्रसिद्ध इल्या नैशुल्लर द्वारा निर्देशित हेड्स ऑफ स्टेट में एल्बा ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की भूमिका निभाई है और सीना ने अमेरिकी राष्ट्रपति की भूमिका निभाई है।

( PTI Interview )  

 

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

All the updates here:

अन्य न्यूज़