स्वीडन के दिग्गज डीजे एरिक प्रिड्ज दिल्ली में देंगे प्रस्तुति

स्वीडन के दिग्गज डीजे एरिक प्रिड्ज 12 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘वीएच1 सुपरसोनिक आर्केड’ में प्रस्तुति देंगे। डीजे के अपनी पहली भारत यात्रा पर ‘वीएच1 सुपरसोनिक आर्केड’ में प्रमुख प्रस्तुति देने के लिए पुणे आने की खबर के बाद यह घोषणा की गई है।

मुंबई। स्वीडन के दिग्गज डीजे एरिक प्रिड्ज 12 फरवरी को दिल्ली में आयोजित होने वाले ‘वीएच1 सुपरसोनिक आर्केड’ में प्रस्तुति देंगे। डीजे के अपनी पहली भारत यात्रा पर ‘वीएच1 सुपरसोनिक आर्केड’ में प्रमुख प्रस्तुति देने के लिए पुणे आने की खबर के बाद यह घोषणा की गई है। गीतों और संगीत को मिलाने तथा अपने मैशअप्स के लिए पहचाने जाने वाले एरिक ईडीएम (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक) जगत का एक बड़ा नाम हैं। 

उनका शो ‘एपिक’ जिसमें वह लेजर और दृश्यों के जरिए दर्शकों का दिल जीतते हैं, वह वर्ष 2017 में अपने पांचवे संस्करण में दाखिल होने जा रहा है। आयोजकों की ओर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विमान यात्रा से थोड़ा परहेज करने वाले डीजे ट्रेन से राष्ट्रीय राजधानी पहुचेंगे।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़