तलाक पर जॉनी डेप, अंबर हर्ड के बीच बनी सहमति

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 17, 2016 12:48PM
हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और अंबर हर्ड ने आखिरकार अपने बहुप्रचारित तलाक पर सहमति की मुहर लगा दी और कहा है कि उनमें से किसी का भी इरादा एक-दूसरे को किसी तरह से शारीरिक या भावनात्मक नुकसान पहुंचाना नहीं है।
लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉनी डेप और अंबर हर्ड ने आखिरकार अपने बहुप्रचारित तलाक पर सहमति की मुहर लगा दी और कहा है कि उनमें से किसी का भी इरादा एक-दूसरे को किसी तरह से शारीरिक या भावनात्मक नुकसान पहुंचाना नहीं है। इस सहमति के बाद इन सितारों के प्रशंसक राहत की सांस ले सकते हैं क्योंकि ऐसी खबरें थीं कि तलाक के मामले में अंबर ने डेप पर गाली-गलौच करने का आरोप लगाया था। सहमति के बाद इसका पटाक्षेप हो गया है।
पीपुल मैग्जीन की खबर के मुताबिक, अपने संयुक्त बयान में इन्होंने कहा है, ‘‘किसी भी पक्ष ने आर्थिक लाभ के लिए झूठे आरोप नहीं लगाए हैं। किसी भी पक्ष का एक-दूसरे को शारीरिक या मानसिक नुकसान पहुंचाने का कभी कोई इरादा नहीं था। अंबर ने जॉनी को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।''
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़