कोरोना की चपेट में आने के बाद टॉम हैंक्‍स ने शेयर की तस्वीर, देखें पोस्ट

tom-hanks-shares-photo-after-corona-s-grip-see-post
[email protected] । Mar 13 2020 6:28PM

कोरोना वायरस की चपेट में आए हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘नमस्कार दोस्तो। रीटा विल्सन और मैं यहां हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो हमारी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। हमें कोविड-19 है और हम अलगाव वार्ड में है ताकि यह वायरस किसी और में न फैलें।’’

लॉस एंजिलिस। हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन ने कहा कि उनकी अच्छे से देखभाल की जा रही है।दंपत्ति ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड राज्य के एक अस्पताल में भर्ती है।

हैंक्स ने इंस्टाग्राम पर कहा, ‘‘नमस्कार दोस्तो। रीटा विल्सन और मैं यहां हर किसी का शुक्रिया अदा करना चाहते हैं जो हमारी अच्छे से देखभाल कर रहे हैं। हमें कोविड-19 है और हम अलगाव वार्ड में है ताकि यह वायरस किसी और में न फैलें।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से अब फिल्म जगत भी खतरे में, कई फिल्म समारोह और शूटिंग को रोका गया

उन्होंने एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसमें दंपत्ति मुस्कुराता नजर आ रहा है।हैंक्स ने बृहस्पतिवार को बताया था कि वह और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़