सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर सेंसरशिप खत्म करेगा संयुक्त अरब अमीरात

UAE to end censorship on cinema releases

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को घोषणा की कि वह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर अब सेंसर नहीं लगाएगा। इसे विदेशियों को आकर्षित करने के लिए एक उदारवादी देश के तौर पर अपनी छवि बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है।

दुबई। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने रविवार को घोषणा की कि वह सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्मों पर अब सेंसर नहीं लगाएगा। इसे विदेशियों को आकर्षित करने के लिए एक उदारवादी देश के तौर पर अपनी छवि बनाने की कवायद के रूप में देखा जा रहा है। अमीरात मीडिया नियामक प्राधिकरण पारंपरिक इस्लामिक मूल्यों का कथित उल्लंघन करने वाले संवेदनशील दृश्यों को हटाने के बजाए दर्शकों के लिए 21 वर्ष की आयु से अधिक की नयी श्रेणी लेकर आएगा।

इसे भी पढ़ें: दावा: केरल के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा- MFI से कर्ज लेकर जाल में फंस रही हैं महिलाएं

प्राधिकरण ने ट्वीट किया, ‘‘फिल्मों को उनके अंतरराष्ट्रीय संस्करण के अनुसार सिनेमाघरों में दिखाया जाएगा।’’ संयुक्त अरब अमीरात में सेंसर बोर्ड फिल्मों से उन दृश्यों को हटा देता है जो नग्नता, समलैंगिकता, यौन सामग्री और अनुचित माने जाने वाली सामग्री को दिखाते हैं। सरकार ने अपनी इस्लामिक विधि संहिता में सुधार किया और अगले साल से वह पश्चिमी कारोबारों एवं बाजारों के अनुरूप अपने सप्ताहांत को बदलकर शनिवार-रविवार करेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़