चीन में बस दुर्घटना में 10 की मौत, 32 अन्य घायल
चीन के दक्षिण पश्चिम में गुआंग्शी जुआंग स्वायत्तशासी क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 32 अन्य घायल हो गये।
बीजिंग। चीन के दक्षिण पश्चिम में गुआंग्शी जुआंग स्वायत्तशासी क्षेत्र में एक बस के पलट जाने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 32 अन्य घायल हो गये। पुलिस ने बताया कि 47 सीटों वाली यह बस गुआंग्शी की राजधानी नानिंग जाने के दौरान रविवार को राजमार्ग में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में बस चालक की भी मौत हो गयी है, जबकि 32 लोग घायल हो गये है। घायलों में पांच की हालत गंभीर है।
दुर्घटना में घायल एक यात्री लिन मिनहुई ने बताया कि बस के रेलिंग से टकराने पर उसकी नींद टूटी। उसने बताया, ‘‘सभी यात्री बैठे हुये थे, लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों ने अपनी सीट-बेल्ट नहीं लगायी थी।’’ चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि घायल व्यक्तियों को नजदीक के अस्पताल में भेजा गया है। जुआंग्शी मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबद्ध अस्पताल के एक डॉक्टर ने बताया कि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल पांच व्यक्तियों को सिर और रीढ़ में चोटें आयी हैं। उनमें से एक की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुयी है। शुरुआती जांच में लगता है कि चालक की तबीयत अचानक बिगड़ने के कारण यह दुर्घटना हुयी है। हालांकि आगे की विस्तृत जांच की जा रही है। दुर्घटना के कारण राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया था, लेकिन बाद में अधिकारियों ने यातायात बहाल कर दिया गया।
अन्य न्यूज़