माली में सेना के जवाबी हमले में 12 नागरिकों की मौत

माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि एक क्षेत्रीय आतंकवादी- रोधी बल के सैनिकों ने अपने एक साथी जवान की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई में 12 नागरिकों की हत्या कर दी।
बमाको। माली में संयुक्त राष्ट्र मिशन ने कहा कि एक क्षेत्रीय आतंकवादी- रोधी बल के सैनिकों ने अपने एक साथी जवान की मौत के बाद जवाबी कार्रवाई में 12 नागरिकों की हत्या कर दी। संयुक्त राष्ट्र मिशन ने आज कहा कि 19 मई को कुछ अज्ञात हमलावरों ने यहां के साप्ताहिक बुलकेसी मवेशी बाजार में एक सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
मिशन ने कहा कि जी 5 साहेल जॉइंट फोर्स के मालियन बटालियन ने जवाबी हमला किया, जिसमें इन नागरिकों की मौत हो गई। मिशन ने कहा कि उसने अपनी जांच रिपोर्ट माली की सरकार को सौंप दी है। सरकार की तरफ से अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।
अन्य न्यूज़












