पूर्वी चीन के कारखाने में विस्फोट में 12 व्यक्तियों की मौत की पुष्टि

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25, 2016 11:06AM
पूर्वी चीन के एक कारखाने में इस माह की शुरुआत में हुये विस्फोट में लापता सभी 12 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है।
बीजिंग। पूर्वी चीन के एक कारखाने में इस माह की शुरुआत में हुये विस्फोट में लापता सभी 12 व्यक्तियों की मौत होने की पुष्टि हुई है। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि अनहुई प्रांत में शुचेंग काउंटी की डोंगफेंग मेकैनिकल और इलेक्ट्रिक साइंस कंपनी की एक कार्यशाला में आठ नवंबर को विस्फोट हुआ था।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय कारखाने में 15 लोग काम कर रहे थे। इसमें से तीन लोग अब भी अस्पताल में भर्ती हैं। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक मारे गए 12 लोगों के शव बीते पखवाड़े में मलबे से बाहर निकाले गए।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़