लड़खड़ाना, मुस्कुराना और फिर समर्थकों के समक्ष 'विजेता' की तरह सामने आना, कुछ इसी प्रकार के हमले में 15 साल पहले गई थी बेनजीर भुट्टो की जान

वजीराबाद में अपने 'आजादी' मार्च दौरान गुरुवार को हुई फायरिंग में पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। पाकिस्तान की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हमले में एक शख्स की मौत हुई है, वहीं कुल 9 लोग जख्मी हैं। घटना जफराली खान चौक की है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के नेता इमरान इस्माइल ने कहा कि खान के पैर में "तीन से चार" बार गोली मारी गई। घटना में चार अन्य घायल भी हुए हैं। घटना के तुरंत बाद, इमरान खान को कंटेनर से बुलेटप्रूफ वाहन में स्थानांतरित कर दिया गया। रैली के वीडियो में इमरान खान को फायरिंग के बाद बुलेटप्रूफ वाहन में ले जाते हुए दिखाया गया है। वह एक ओपन-टॉप वाहन में यात्रा कर रहे थे। पीटीआई नेता फैसल जावेद भी घायल हो गए।
इसे भी पढ़ें: इमरान पर हमले मामले में भारत ने दी प्रतिक्रिया, हम करीब से रखे हुए हैं नजर
पीटीआई नेता ने बताया सुनियोजित हमला
पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने कहा कि बदमाशों ने इमरान खान पर एके-47 से गोली मार दी। उन्होंने कहा कि यह एक 'टारगेटेड अटैक' था। पूर्व मंत्री असद उमर के अनुसार इमरान खान को लाहौर ले जाया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया जाएगा। पीटीआई ने कहा कि अध्यक्ष इमरान खान पर "कायराना हमले" के खिलाफ लिबर्टी चौक में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। पीटीआई लाहौर के अध्यक्ष शेख इम्तियाज महमूद ने कहा कि सभी कार्यकर्ता और लोग तुरंत लिबर्टी चौक पहुंचें।
शहबाज शरीफ ने दिए हमले की जांच के आदेश
पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ ने इमरान खान पर हमले की निंदा की और आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह को पाकिस्तान में पुलिस महानिरीक्षक और पंजाब के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हम इमरान और अन्य घायलों के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते हैं। घटना की सुरक्षा/जांच में फेडरेशन पंजाब सरकार को हर संभव सहयोग प्रदान करेगा। राष्ट्रीय राजनीति में हिंसा की कोई जगह नहीं होनी चाहिए।" पाकिस्तान की संघीय सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पीएम शहबाज शरीफ ने गुजरांवाला में गोलीबारी की घटना के कारण चीन की अपनी यात्रा के संबंध में आज होने वाली अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान में चीनी चिकित्सक को निशाना बनाने की साजिश रच रहा संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार
हमलावर बोला- मैं सिर्फ इमरान खान को मारना चाहता था
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर जानलेवा हमला करने वाले संदिग्ध का कबूलनामा भी सामने आया है। उसको हमले के दौरान ही पकड़ लिया गया था। उसने इमरान खान पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। पहले इस हमलावर के मारे जाने की खबरें भी आईं थीं। लेकिन अब इन विराम लग गया है। हमलावर ने आगे कहा कि मैंने सिर्फ इमरान खान को मारने की पूरी कोशिश की थी।
15 साल पहले ऐसे ही हमले में हुई थी बेनजीर भुट्टो की मौत
27 दिसम्बर 2007 को एक चुनाव रैली के बाद उनकी हत्या कर दी गई। बेनजीर भुट्टो दो बार पाकिस्तान की प्रधानमंत्री बनी थीं, लेकिन कभी भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सकी थीं। भुट्टो जब रावलपिंडी से रैली कर लौट रही थीं, तभी हमलावर उनके पास आया और गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद हमलावर ने खुद को भी बम से उड़ा लिया था। हालांकि बेनज़ीर की हत्या भी विवादित रही। सबसे पहले ये माना गया कि बम विस्फ़ोट के कारण उनकी हत्या हुई। बाद में पाकिस्तान सरकार का बयान आया कि बेनज़ीर की हत्या न तो किसी बंदूकधारी के द्वारा हुई और न ही विस्फोट की तीव्रता के कारण। बल्कि, पाकिस्तानी सरकारी बयानों के मुताबिक उनकी मृत्यु विस्फोट से बचने के लिए तेजी से सनरूफ़ (कार की खुल सकने वाली छत) से टकराने से हुई। बेनजीर भुट्टो की हत्या के कुछ हफ्तों बाद पांच संदिग्धों ने कबूल किया था कि उन्होंने पाकिस्तानी तालिबान और अल-कायदा के इशारे पर 15 साल के बिलाल की मदद की थी।
अन्य न्यूज़