पाकिस्तान में बस और ट्रक की टक्कर में 19 लोगों की मौत

[email protected] । Apr 13 2016 4:36PM

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज तेज रफ्तार से जा रही एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी।

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आज तेज रफ्तार से जा रही एक बस की एक ट्रक से टक्कर हो जाने से महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त बस में ज्यादातर सवारी नींद में थीं। बस लाहौर से लाययाह जा रही थी।जियो न्यूज के अनुसार बस के ड्राइवर ने खच्चरगाड़ी को बचाने की कोशिश की और इसी क्रम में बस विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गयी। ट्रक पर लोहे की छड़ें लदी थीं।

पुलिस अधिकारी जहूर राणा ने कहा, ‘‘इस हादसे में दो महिलाओं और दो बच्चों समेत 19 लोगों की मौत हो गयी जबकि 16 अन्य घायल हो गए।’’ पुलिस के अनुसार घायलों को समीप के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बस ड्राइवर दुर्घटनास्थल से भाग गया। पाकिस्तान में घातक सड़क दुर्घटनाएं आम हैं। ज्यादातर हादसे लापरवाही से गाड़ी चलाने और जर्जर सड़कों की वजह से होते हैं। पिछले हफ्ते ही पंजाब के मियांवाली जिले में एक बस के ट्रेलर से टकरा जाने से कम से कम 18 लोगों की जान चली गयी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़