चीन में बर्ड फ्लू के 19 नए मामले, 5 की मौत
[email protected] । Jan 17 2017 3:05PM
चीन के मध्य हुनान और दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में एविएन एच7एन9 बर्ड फ्लू के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
बीजिंग। चीन के मध्य हुनान और दक्षिणी गुआंग्डोंग प्रांत में एविएन एच7एन9 बर्ड फ्लू के 19 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से पांच लोगों की मौत हो चुकी है। हुनान प्रांतीय रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र के अनुसार पिछले 16 दिनों में आठ मामले सामने आए हैं, जिनमें से तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर है।
हुनांन प्रांत में सोमवार को एक नया मामला सामने आया है। हेंगयांग शहर की 36 वर्षीय एक महिला नाजुक स्थिति में है और उसका इलाज चल रहा है। सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक बीमार पड़ने से पहले महिला पोल्ट्री के संपर्क में थी। वहीं एच7एन9 के अन्य 11 मामले गुआंग्डोंग प्रांत में सामने आए हैं, जहां दो लोगों की मौत हो गई है। एच7एन9 को मानवों को संक्रमित करने की पहली खबर साल 2013 के मार्च में आई थी, यह ज्यादातार शरद या बसंत मौसम में फैलता है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़