सीरिया में हवाई हमलों में 22 आतंकवादी मारे गये

[email protected] । Apr 4 2016 3:01PM

उत्तरी सीरिया में अल कायदा से संबद्ध मुख्यालयों पर हवाई हमले में कम-से-कम 22 आतंकवादी मारे गये। इन हमलों में अल कायदा से जुड़ा एक वरिष्ठ प्रवक्ता भी मारा गया।

बेरूत। उत्तरी सीरिया में अल कायदा से संबद्ध मुख्यालयों पर हवाई हमले में कम-से-कम 22 आतंकवादी मारे गये। इन हमलों में अल कायदा से जुड़ा एक वरिष्ठ प्रवक्ता भी मारा गया। ब्रिटेन में स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमेन राइट्स ने कहा कि जेट विमानों ने रविवार रात जंद अल-अक्सा के मुख्यालयों को निशाना बनाकर हमला किया।

माना जा रहा है कि ये जेट विमान सीरियाई या रूसी वायुसेनाओं के थे। जंद अल-अक्सा एक कट्टरपंथी समूह है और सीरिया में अल कायदा से संबद्ध है। यह संगठन नुसरा फ्रंट के आसपास लड़ाई में शामिल है। हिजबुल्लाह से संबंधित एक मीडिया के अनुसार हमले में नुसरा फ्रंट के आधिकारिक प्रवक्ता रदवान नमवास उर्फ अबू फिरास अल-साउरी और उसके बेटे की भी मौत हो गयी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

All the updates here:

अन्य न्यूज़