मेक्सिको में छिपी कब्रगाहों में 242 शव बरामद किये गये

[email protected] । Mar 11 2017 12:28PM

मेक्सिको के अधिकारियों को पूर्वी राज्य वेराक्रूज में छिपी कब्रगाहों में कम से कम 242 शव मिले हैं। इनकी खोज एक मां ने अपने लापता बच्चे की तलाश के दौरान की है।

कोटजाकोलकोस। मेक्सिको के अधिकारियों को पूर्वी राज्य वेराक्रूज में छिपी कब्रगाहों में कम से कम 242 शव मिले हैं। इनकी खोज एक मां ने अपने लापता बच्चे की तलाश के दौरान की है। ये शव छह महीने के दौरान पाए गए हैं, जिनमें से पहली क्रब अगस्त माह में वेराक्रूज शहर के निकट ‘ईएल सोलिसिटो’ नामक संगठन के स्वयंसेवियों द्वारा तलाशी गई थी। यह संगठन लापता हुए लोगों के परिजनों का संगठन है जो अपने लोगों की तलाश कर रहे हैं।

अभियोजन कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कल एएफपी को बताया कि कुल 124 कब्रगाहों का पता लगाया गया है और यदि सबको जोड़ा जाए तो कुल मिला कर 242 खोपड़ियां मिली हैं। जांच से जुड़े एक अन्य व्यक्ति ने भी नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि कब्रों में ‘‘युवा महिलाओं के कपड़े, कागजात, जूते और अन्य कपड़े मिले हैं जिन्हें देख कर लगता है कि यह बच्चों के हैं।’’ संगठन के साथ खोज कार्य में लगे सैन्य सूत्रों ने बताया कि, ''माना जाता है कि अपराधियों ने स्थानीय लोगों के साथ मिल कर इन लोगों को दफना दिया था।’’ वेराक्रूत मेक्सिको का बेहद हिंसाग्रस्तम क्षेत्र है और यहां ड्रग्स माफिया लोस जेटाज और जालिस्को न्यूवा के बीच खूनी संघर्ष की बात आम है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़