लू चलने की वजह से मलेशिया में 250 स्कूल बंद किए गए

[email protected] । Apr 11 2016 4:18PM

मलेशिया में लू चलने की वजह से आज 250 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया। यह स्थित एल नीनो की वजह से है जिसने कई देशों में खाद्य उत्पादन को बुरी तरह से प्रभावित किया है।

कुआलालंपुर। मलेशिया में लू चलने की वजह से आज 250 से ज्यादा स्कूलों को बंद कर दिया गया। यह स्थित एल नीनो की वजह से है जिसने कई देशों में खाद्य उत्पादन को बुरी तरह से प्रभावित किया है और पानी की जबर्दस्त समस्या पैदा कर दी है। स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक, 72 घंटे से ज्यादा वक्त के दौरान तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने के बाद अधिकारियों ने पेरलिस और पहांग में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया।

शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यह फैसला तकरीबन 100,000 छात्रों की सेहत की हिफाजत करने के लिए लिया गया है। सरकारी समाचार एजेंसी बरनामा ने खबर दी है। मलेशिया में तपती गर्मी की वजह से सब्जियों का उत्पादन कम होने की खबर है जिससे कीमतों में उछाल आया है। धान और रबी के खेत भी तापमान में बढ़ोतरी की वजह से प्रभावित हुए हैं। एशिया के कई हिस्से मजबूत अल नीनो के सूखे से प्रभावित हैं जिसने थाइलैंड और फिलिपिंस में भी कृषि पर असर डाला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़