वेनेजुएला में मई दिवस पर हुए संघर्ष में एक की मौत, कम से कम 27 लोग घायल

27-people-injured-in-mayday-in-venezuela

गुइदो ने मादुरो को पिछले साल फिर से चुने जाने को अवैध करार दिया है। मानवाधिकार निगरानी संगठनों के अनुसार इससे पहले भी मंगलवार को हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे।

काराकस। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के खिलाफ प्रदर्शनकारियों को एकजुट करने की विपक्ष के नेता जुआन गोइदो की कोशिश के बीच मई दिवस पर सशस्त्र बलों और विपक्ष के समर्थकों के बीच संघर्षों के दौरान एक महिला की मौत हो गई और कम से कम 27 लोग घायल हो गए। गैर सरकार ‘वेनेजुएलन आब्जर्वेट्री ऑफ सोशल कन्फ्लिक्ट’ ने ट्वीट किया कि जुरुबिथ रौसिओ (27) की ‘‘प्रदर्शन के दौरान सिर में गोली लगने’’ के बाद एक क्लीनिक में मौत हो गई।

उसने महिला की ‘‘हत्या’’ की निंदा की। इससे पहले स्वास्थ्य सेवाओं ने बुधवार को हुए संघर्ष में कम से कम 27 लोगों के घायल होने की निंदा की थी। गुइदो के 23 जनवरी को स्वयं को कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित करने के बाद से वेनेजुएला में तनाव बढ़ गया है। गुइदो ने मादुरो को पिछले साल फिर से चुने जाने को अवैध करार दिया है। मानवाधिकार निगरानी संगठनों के अनुसार इससे पहले भी मंगलवार को हुए संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हुए थे। 

इसे भी पढ़ें: तख्ता पलट की कोशिश के बीच वेनेजुएला में दंगे भड़के, 1 की मौत, 69 लोग घायल

सरकारी एवं मानवाधिकार समूहों ने बताया कि 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने वेनेजुएला प्राधिकारियों को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ घातक बल प्रयोग नहीं करने की चेतावनी दी थी। अमेरिका और रूस संकट को और गहरा करने के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़