अमेरिका में अपार्टमेंट में गोलीबारी में 3 लोगों की मौत, चार घायल

अधिकारियों ने कहा कि अपार्टमेंट में किसी के जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं और मौके से दो बंदूक बरामद हुई हैं। उन्होंने संदिग्धों को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है और घटना की जांच चल रही है। मृतकों तथा घायलों के नाम और उम्र का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
नेशविल। अमेरिका में टेनेसी राज्य के नेशविल में हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने ट्विटर पर बताया कि गोलीबारी शुक्रवार रात नेशविल स्थित एक अपार्टमेंट में हुई। इसने कहा कि मौके पर तीन युवा लोग मृत मिले और चार अन्य घायल अवस्था में मिले लेकिन उनकी जान को खतरा नहीं है।
इसे भी पढ़ें: न्यूयॉर्क के गवर्नर ने की डिजास्टर इमरजेंसी की घोषणा, जानिए पूरा मामला
अधिकारियों ने कहा कि अपार्टमेंट में किसी के जबरन घुसने के कोई संकेत नहीं मिले हैं और मौके से दो बंदूक बरामद हुई हैं। उन्होंने संदिग्धों को लेकर फिलहाल कुछ नहीं कहा है और घटना की जांच चल रही है। मृतकों तथा घायलों के नाम और उम्र का अभी खुलासा नहीं किया गया है।
अन्य न्यूज़












