पाकिस्तान में कोविड-19 से मौत के 38 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24 हजार के पार

pakistan covid19

पाकिस्तान में कोविड-19 से मौत के 38 नए मामले सामने आए है।देश में कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के मामलों में हर रोज हो रही वृद्धि के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान बृहस्पतिवार को लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा करेंगे।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 564 तक जा पहुंची तथा संक्रमण के 1,523 नए मामलों के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 24 हजार से अधिक हो गई है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण और मौत के मामलों में हर रोज हो रही वृद्धि के बावजूद प्रधानमंत्री इमरान खान बृहस्पतिवार को लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नेपाल ने 18 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को 31 मई तक किया स्थगित

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि एक दिन में सामने आए सर्वाधिक 1,523 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या अब 24,073 हो गई है। इसने कहा कि बुधवार को 38 लोगों की कोविड-19 से मौत होने के बादमृतकों की कुल संख्या 564 हो गई है। प्रधानमंत्री खान लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने पर चर्चा के लिए आज राष्ट्रीय समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़