Prabhasakshi NewsRoom: Imran Khan और Pakistan Army Chief के बीच 5 साल पुरानी दुश्मनी उजागर, जानिये क्यों लिया जा रहा है बदला?

Imran Khan
ANI

जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष बनने से पहले पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी, इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस के सबसे कम समय तक सेवारत प्रमुख थे। उन्हें अक्टूबर 2018 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद तक के तमाम आरोप लगाये गये, उन्हें जेल भेजा गया, उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पूरे पाकिस्तान की सड़कों और सेना के अधिकारियों के घरों और दफ्तरों पर हंगामा बोला। यह सब देखकर प्रश्न खड़ा होता है कि आखिर कुछ समय पहले तक पाकिस्तानी सेना और आईएसआई के सबसे प्रिय नेता रहे इमरान खान के संबंध सेना और आईएसआई से क्यों बिगड़ गये? ऐसा क्या हो गया कि सेना-आईएसआई और इमरान खान एक दूसरे पर सार्वजनिक रूप से आरोप-प्रत्यारोप करने लगे? सवाल यह भी उठा कि पाकिस्तान सरकार को ऐसी क्या जल्दबाजी हो गयी थी कि कोर्ट में पेश होने गये इमरान खान को गर्दन पकड़ कर गिरफ्तार करवाया गया? इन सब सवालों के जवाब उस ऑडियो टेप ने दे दिये हैं जो इस समय पाकिस्तान में वायरल हो रहा है। इस टेप ने यह भी खुलासा कर दिया है कि पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष और इमरान खान के बीच दुश्मनी की वजह क्या है?

इसे भी पढ़ें: Pakistan में हालात पर अमेरिका की करीबी नजर : बाइडन प्रशासन

हम आपको बता दें कि जनरल असीम मुनीर पाकिस्तानी सेनाध्यक्ष बनने से पहले पाकिस्तान की कुख्यात जासूसी एजेंसी, इंटर-सर्विस इंटेलिजेंस के सबसे कम समय तक सेवारत प्रमुख थे। उन्हें अक्टूबर 2018 में तत्कालीन सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने आईएसआई प्रमुख नियुक्त किया था। लेकिन आठ महीने बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान के जोर देने पर उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को आईएसआई का चीफ बना दिया गया। आईएसआई प्रमुख के पद से असीम मुनीर को क्यों हटाया गया, इसको लेकर तब किसी सवाल का जवाब नहीं दिया गया था मगर अब इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के पूर्व नेता अलीम खान के एक कथित ऑडियो क्लिप ने इस रहस्य का पर्दाफाश कर दिया है। इसमें उन्होंने दावा किया था कि असीम मुनीर ने आईएसआई चीफ रहते हुए इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया था। इसलिए इमरान खान ने दबाव बनाकर उन्हें आईएसआई चीफ से हटा दिया था। इसलिए माना जा रहा है कि पांच साल पुरानी दुश्मनी का बदला मुनीर इमरान खान से अब ले रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़