दक्षिणी कैलिफोर्निया में 7.1 तीव्रता का भूकंप: यूएसजीएस

‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने कहा कि इससे एक दिन पहले आया भूकम्प शुक्रवार को आए भूकम्प से ‘‘पहले का झटका’’ था। ‘सीएनएन’ के अनुसार ताजा भूकम्प 11 गुणा अधिक शक्तिशाली था।
लॉस एंजिलिस। दक्षिणी कैलिफोर्निया में शुक्रवार रात आठ बजकर 19 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार शनिवार देर रात तीन बजकर 19 मिनट पर) 7.1 की तीव्रता का भूकम्प आया। ‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजएस) ने यह जानकारी दी। एक दिन पहले भी इसी क्षेत्र में 6.4 तीव्रता का भूकम्प आया था।
इसे भी पढ़ें: कनाडा ने वेनेजुएला में अपने दूतावास का कामकाज बंद किया
‘अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे’ ने कहा कि इससे एक दिन पहले आया भूकम्प शुक्रवार को आए भूकम्प से ‘‘पहले का झटका’’ था। ‘सीएनएन’ के अनुसार ताजा भूकम्प 11 गुणा अधिक शक्तिशाली था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि वे भूकंप बाद के झटके महसूस कर रहे हैं।
Ridgecrest California 7.1 Earthquake #earthquake #californiaquake #Ridgecrestquake #damage #scary pic.twitter.com/ymDnyFkdsX
— WX-EatonvilleWA (@EatonvilleWAWX) July 6, 2019
अन्य न्यूज़











