न्यू कैलेडोनिया में 7.2 तीव्रता का भूकंप, सूनामी का खतरा नहीं
भूगर्भीय हलचलों के लिहाज से सक्रिय न्यू कैलेडोनिया के तटीय हिस्से प्रशांत क्षेत्र में आज 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक सूनामी का कोई खतरा नहीं है।
सिडनी। भूगर्भीय (टेक्टोनिक) हलचलों के लिहाज से सक्रिय न्यू कैलेडोनिया के तटीय हिस्से प्रशांत क्षेत्र में आज 7.2 तीव्रता का भूकंप आया है। हालांकि भूकंपविज्ञानियों के मुताबिक सूनामी का कोई खतरा नहीं है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप न्यू कैलेडोनिया स्थित एले हंटर के 109 किलोमीटर पूर्व में लगभग नौ किलोमीटर की गहराई में अंतरराष्ट्रीय समयानुसार रात एक बजकर 26 मिनट पर आया।
प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि क्षेत्र में कोई हालिया चेतावनी या परामर्श जारी नहीं किया गया है। जियोसाइंस ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ भूकंपविज्ञानी फिल कमिन्स ने बताया, ‘‘इस क्षेत्र विशेष में भूकंप असामान्य नहीं हैं। जहां तक मैं जानता हूं, यह हालिया हलचल असामान्य नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वानुआतु या न्यू कैलेडोनिया के कुछ द्वीपों पर झटके जरूर महसूस किए गए होंगे लेकिन इस हलचल के कारण शायद ही कोई नुकसान हुआ होगा।’’ न्यू कैलेडोनिया ‘रिंग ऑफ फायर’ का एक हिस्सा है। रिंग ऑफ फायर प्रशांत के आसपास भूगर्भीय (टेक्टोनिक) हलचलों के लिहाज से सक्रिय क्षेत्र है, जहां भूकंप आते रहते हैं और ज्वालामुखी फूटना भी सामान्य है।
अन्य न्यूज़