कुत्ते को लेकर छिड़ी बहस, बात बढ़ते-बढ़ते चला दी गोलियां; 8 लोग हुए घायल

कुत्ते को लेकर छिड़ी बहस

बयान में कहा गया कि दो संदिग्ध बहस कर रहे थे और उनमें से एक के पास कुत्ता था। जिस शख्स के पास कुत्ता था, उसने बंदूक (हैंडगन) निकाल ली और फिर दूसरा संदिग्ध वहां से चला गया,लेकिन वह थोड़ी देर बाद एक बंदूक और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस आया।

नेशविल (अमेरिका)। अमेरिका के टेनेसी में एक कुत्ते को लेकर हुई बहस के बाद गोलियां चलने से आठ लोग घायल हो गए। नेशविल पुलिस ने बताया कि वह इस मामले में दो संदिग्ध लोगों की तलाश कर रही है। मेट्रोपॉलिटन नेशविल पुलिस विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलने पर रविवार देर रात एक बजे के बाद नेशविल पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों में से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी चुनाव जीतने के बाद कमला हैरिस की किताबों की बिक्री बढ़ी

बयान में कहा गया कि दो संदिग्ध बहस कर रहे थे और उनमें से एक के पास कुत्ता था। जिस शख्स के पास कुत्ता था, उसने बंदूक (हैंडगन) निकाल ली और फिर दूसरा संदिग्ध वहां से चला गया,लेकिन वह थोड़ी देर बाद एक बंदूक और कुछ अन्य लोगों को लेकर वापस आया। इसके बाद दोनों ओर से गोलियां चलीं। पुलिस ने बताया कि उन्हें मौके से एक बंदूक (हैंडगन) बरामद हुई है और मामले की जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़