अमेरिका ने जताया दुख, कहा- 26/11 हमले के दोषी को सजा ना मिलना है पीड़ितों का अपमान

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 27, 2019 1:13PM
पोम्पिओ ने विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि इस कायराना हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया।
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने 2008 के मुंबई आतंकवादी हमले में मारे गए 166 लोगों की याद करते हुए कहा कि षडयंत्रकर्ताओं को अब तक सजा ना मिलना पीड़ितों और उनके परिवारों का अपमान है। इस हमले में छह अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई थी।
इसे भी पढ़ें: अमेरिका ने हांगकांग के लोगों को दी जिला परिषद चुनाव शंतिपूर्ण संपन्न होने पर बधाई
पोम्पिओ ने विदेश मंत्रालय के फॉगी बॉटम मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा कि इस कायराना हमले ने पूरी दुनिया को झकझोर दिया। वहीं, दक्षिण एवं मध्य एशिया की कार्यवाहक सहायक विदेश मंत्री एलिसे वेल्स ने इस हमले में मारे गए पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़