किम की मिसाइलों का हिसाब, अमेरिका देने वाला है जवाब, इतिहास में दर्ज होगा ऐसा शक्ति प्रदर्शन

kim
Prabhasakshi
अभिनय आकाश । Mar 23 2023 7:56PM

किम जोंग की ताबड़तोड़ मिसाइल टेस्टिंग का जवाब देने की तैयारी कर ली गई है। अमेरिका की ताकतवर फौज के साथ प्रदर्शन में नॉर्थ कोरिया के दुश्मन साउथ कोरिया की सेना भी हिस्सा लेगी।

ऐसा एक्शन की किम जोंग देखते रह जाएंगे। शक्ति का ऐसा प्रदर्शन की नॉर्थ कोरिया की सेना हैरान रह जाएगी। अमेरिका जल्द किम जोंग को यह दिखाने जा रहा है कि आखिर पूरी दुनिया उसे सुपर पावर क्यों कहती है। अमेरिका और साउथ कोरिया बारूद की ऐसी बरसात करने वाले हैं जिसे अगर नॉर्थ कोरिया पर किया जाए तो किम जोंग का पूरा मुल्क चंद घंटे में बर्बाद हो जाएगा। किम जोंग की ताबड़तोड़ मिसाइल टेस्टिंग का जवाब देने की तैयारी कर ली गई है। अमेरिका की ताकतवर फौज के साथ प्रदर्शन में नॉर्थ कोरिया के दुश्मन साउथ कोरिया की सेना भी हिस्सा लेगी।

इसे भी पढ़ें: चीन में बढ़ रहा अनोखा बिजनेस, असली नहीं मगर किराए पर लोग ले रहे Girlfriend और Wife

किम जोंग उन लगातार मिसाइल धमाके कर रहा है। 22 मार्च को भी किम जोंग ने क्रूज़ मिसाइलें दाग कर अमेरिका को चेतावनी देने की कोशिश की है। ठीक उसी दिन साउथ कोरिया और अमेरिका का युद्ध अभ्यास भी खत्म हो गया। लेकिन अमेरिका आने वाले वक्त में भी नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को चैन नहीं लेने देगा। नए प्लान के तहत नॉर्थ कोरिया के करीब अमेरिका का एयरक्राफ्ट कैरियर पहुंचने वाला है। इसके बाद जून में साउथ कोरिया और अमेरिका ऐसा शक्ति प्रदर्शन करने वाले हैं जिसे इतिहास में दर्ज किया जाएगा। यह सब किम जोंग की धमकी और मिसाइल टेस्टिंग का जवाब माना जा रहा है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में परमाणु तबाही से जुड़ी बड़ी खबर, रूस ने चीन को दिए 25 हजार किलो यूरेनियम

अमेरिका और साउथ कोरिया अब तक का सबसे बड़ा फायर ड्रिल करेंगे। दोनों देशों की दोस्ती के 70 साल पूरे होने पर यह शक्ति प्रदर्शन होगा। दोनों देशों की सेना लाइव फायरिंग करके किम को चेतावनी देगी। उत्तर कोरिया ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का रविवार को समुद्र में प्रक्षेपण किया। उत्तर कोरिया के पड़ोसी देशों ने यह जानकारी दी। उत्तर कोरिया ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के जवाब में अपनी परीक्षण गतिविधियों को तेज कर दिया है। उत्तर कोरिया इन सैन्य अभ्यासों को उस पर हमले के अभ्यास के रूप में देखता है। मिसाइल हमले जारी रखने का उत्तर कोरिया का कदम दर्शाता है कि वह पीछे कदम हटाने को तैयार नहीं है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़