अमेरिका : न्यूयॉर्क में बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा

building collapse
प्रतिरूप फोटो
ANI

वीडियो में सुबह लगभग 8:10 बजेइस इमारत के ढहने के कुछ ही पल बाद ब्लॉक के ऊपर धूल का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। यह इमारत एक सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र है।

अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक बहुमंजिला इमारत का एक हिस्सा बुधवार सुबह ढह गया, जिससे इमारत का एक कोना मलबे के ढेर में तब्दील हो गया। शहर के अग्निशमन विभाग ने कहा कि उसके पास इस घटना में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।

विभाग ने कहा कि वह ब्रोंक्स की 20 मंजिला इमारत में गैस विस्फोट की सूचना पर कार्रवाई कर रहा था, जिससे एक चिमनी शाफ्ट ढह गया। घटनास्थल से प्राप्त वीडियो में एक ऊंची इमारत दिखाई दे रही है जिसका एक कोना भूतल से छत तक ढह गया है।

आस-पास के लोगों द्वारा बनाए गए वीडियो में सुबह लगभग 8:10 बजेइस इमारत के ढहने के कुछ ही पल बाद ब्लॉक के ऊपर धूल का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। यह इमारत एक सार्वजनिक आवासीय क्षेत्र है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़