अमेरिका के लोकप्रिय जज फ्रैंक कैप्रियो का निधन, भारत में भी थी लंबी फैन फॉलोइंग

America
Social Media
अभिनय आकाश । Aug 21 2025 6:10PM

सोशल मीडिया पर अपने वायरल क्लिप के लिए जाने जाने वाले कैप्रियो पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले हफ़्ते, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी सेहत और पिछले कुछ दिनों के उनके लिए मुश्किल भरे दिनों के बारे में बताया था।

रिटायर्ड प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश फ्रैंक कैप्रियो, जिन्हें 'अमेरिका के सबसे अच्छे न्यायाधीश' के रूप में जाना जाता था। उनका बुधवार (स्थानीय समय) को 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। सोशल मीडिया पर अपने वायरल क्लिप के लिए जाने जाने वाले कैप्रियो पिछले एक साल से कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले हफ़्ते, उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने अपनी सेहत और पिछले कुछ दिनों के उनके लिए मुश्किल भरे दिनों के बारे में बताया था। उन्होंने फ़ेसबुक पर एक वीडियो में कहा कि पिछले साल मैंने आपसे मेरे लिए प्रार्थना करने को कहा था और यह साफ़ है कि आपने किया भी, क्योंकि मैं एक बहुत ही मुश्किल दौर से गुज़रा था। दुर्भाग्य से, मुझे एक झटका लगा है और मैं फिर से अस्पताल में हूँ। 

इसे भी पढ़ें: हमारे फॉरेक्स रिजर्व पर तुम्हारा कोई हक नहीं...पहली बार अमेरिका पर खुलकर बरसा भारत

फ्रैंक कैप्रियो कौन थे?

फ्रैंक कैप्रियो रोड आइलैंड के एक नगर न्यायाधीश थे। 1936 में रोड आइलैंड में जन्मे, वे एक इतालवी-अमेरिकी परिवार में पले-बढ़े। अदालतों में अपने विनम्र व्यवहार के लिए वे सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध हुए, क्योंकि वे अक्सर लोगों की निजी समस्याओं को सुनते थे। अपनी विनम्रता के कारण, कैप्रियो 'अमेरिका के सबसे अच्छे न्यायाधीश' के रूप में लोकप्रिय थे। वे अपने शो कॉट इन प्रोविडेंस (2018-2020) के लिए ऑनलाइन सनसनी भी बने। कैप्रियो 1985 से 2023 तक प्रोविडेंस म्यूनिसिपल कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रहे। 2017 में, उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोग यह समझ पाएँगे कि न्याय "दमनकारी" हुए बिना भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझ पाएँगे कि सरकारी संस्थाएँ अपने विचार-विमर्श में दया, निष्पक्षता और करुणा का प्रयोग करके बहुत अच्छी तरह काम कर सकती हैं। हम एक बहुत ही विवादास्पद समाज में रहते हैं।

All the updates here:

अन्य न्यूज़