भारतीय-अमेरिकी महिला चाड में अमेरिकी दूत नामित

[email protected] । Apr 20 2016 10:45AM

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला गीता पासी को चाड में अमेरिका की अगली दूत के रूप में नामित किया है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भारतीय मूल की अमेरिकी महिला गीता पासी को चाड में अमेरिका की अगली दूत के रूप में नामित किया है। वर्ष 2011 से 2014 तक जिबूती में अमेरिकी राजदूत के रूप में तैनात रह चुकीं गीता विदेश सेवा में करियर अधिकारी हैं। इस समय वह विदेश मंत्रालय में मानव संसाधन ब्यूरो के ऑफिस ऑफ करियर डेवलपमेंट एंड असाइनमेंट्स की निदेशक हैं। मध्य अफ्रीकी देश चाड में अमेरिका की अगली दूत के रूप में पासी के नामांकन की घोषणा के साथ-साथ कई अन्य नियुक्तियों की घोषणा की गई।

ओबामा ने मंगलवार को व्हाइट हाउस से जारी एक बयान में कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इन अनुभवी और प्रतिबद्ध लोगों ने हमारे देश की सेवा करने का फैसला किया है। मैं इनके साथ काम करना चाहता हूं।’’ पासी वर्ष 2009 से 2011 तक अफ्रीकी मामलों के ब्यूरो में ऑफिस ऑफ ईस्ट अफ्रीकन अफेयर्स की भी निदेशक रह चुकी हैं। ढाका में वह 2006 से 2009 तक अमेरिकी दूतावास में डिप्टी चीफ ऑफ मिशन रहीं। इसके अलावा 2003 से 2006 तक वह जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास में डिप्टी प्रिंसीपल ऑफिसर रहीं। वर्ष 1988 में विदेश सेवा से जुड़ने वालीं पासी कैमरून, घाना, भारत और रोमानिया में विभिन्न पदों पर रह चुकी हैं। उन्होंने ड्यूक यूनिवर्सिटी से बीए किया और न्यू यॉर्क यूनिवर्सिटी से फ्रेंच स्टडीज में एमए किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़