एंटोनियो गुटेरेस चुने जाएंगे संयुक्त राष्ट्र महासचिव

संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस को औपचारिक तौर पर वैश्विक संस्था का अगला महासचिव नियुक्त किया जाना तय है जो बान की मून की जगह लेंगे।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासभा में गुरुवार को पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटेरेस को औपचारिक तौर पर वैश्विक संस्था का अगला महासचिव नियुक्त किया जाना तय है जो बान की मून की जगह लेंगे। पिछले सप्ताह 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद ने बंद कमरे में हुए सत्र में गुटेरेस के नाम को 193 सदस्यीय महासभा के पास अंतिम मंजूरी के लिए भेजने का निर्णय किया था। महासभा के अध्यक्ष पीटर थॉमसन ने मंगलवार को यहां प्रसारित एक संदेश में कहा महासभा हॉल में महासचिव की नियुक्ति के लिए 13 अक्तूबर की तारीख तय की गई है।

बान के उत्तराधिकारी के तौर पर गुटेरेस के नाम के अनुमोदन के बाद मनोनीत महासचिव की ओर से बयान जारी किया जाएगा। थॉमसन भी अगले सप्ताह गुटेरेस के साथ एक अनौपचारिक बैठक आयोजित करेंगे जिसमें सभी सदस्य देश और समूह सत्र को संबोधित करेंगे। बान का कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म हो रहा है और नौंवें महासचिव के तौर पर गुटेरेस उनकी जगह लेंगे। विश्व के शीर्ष राजनयिक के तौर पर उनका कार्यकाल 1 जनवरी 2017 से 31 दिसंबर 2022 तक होगा। गुटेरेस 1995 से 2002 तक पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रहे और उसके बाद 2005 से 2015 तक शरणार्थियों के लिए बतौर संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त उन्होंने अपनी सेवा दी।

पिछले सप्ताह अपने चयन के बाद लिसबन में बात करते हुए गुटेरेस ने ‘आभार’ व्यक्त किया था और कमजोर तबके समेत संघर्षों, आतंकवाद, हिंसा के पीड़ितों के अधिकार के लिए ‘कार्य’ करने का संकल्प लिया था। इस साल अप्रैल में प्रस्तुत किये गये अपने ‘दृष्टि वक्तव्य’ में गुटेरेस ने जोर दिया था कि विश्व की सभी संस्कृतियों और धर्मों के केंद्र में शांति, न्याय, मानव गरिमा, सहिष्णुता और एकजुटता है और इसका चार्टर में भी उल्लेख है। यह ‘उपनिषद’ से लेकर ‘कुरान’ तक और गॉस्पेल जैसी धार्मिक पुस्तकों में परिलक्षित है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़