इमरान सरकार के तख्तापलट के आसार बढ़े, पाक सेनाध्यक्ष ने की गुप्त बैठकें

army-chief-bajwas-high-level-business-meeting-sparks-talks-of-coup-against-imran-khan

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना प्रमुख की कारोबारियों के साथ यह तीसरी मुलाकात थी। यह एक गुप्त मुलाकात थी इसीलिए इस मुलाकात की कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान मुश्किलों में घिर सकते हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान के सेना कमर जावेद बाजवा ने कारोबारियों के साथ एक गुप्त मुलाकात की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना प्रमुख की कारोबारियों के साथ यह तीसरी मुलाकात थी। यह एक गुप्त मुलाकात थी इसीलिए इस मुलाकात की कोई भी जानकारी नहीं मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: इमरान खान करेंगे चीन का दौरा, सीपीईसी परियोजना बहाल करने पर होगा जोर

एक तरफ पाकिस्तान अर्थव्यवस्था की बुरी मार झेल रहा था तो दूसरी तरफ जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद वह और भी ज्यादा लाचार हो गया। ऊपर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को घेरने की मंशा पर भी पानी फिर गया था। पाकिस्तान में जहां सेना पहले से ही सरकार की तुलना में ज्यादा मजबूत और ताकतवर नजर आती है। वहीं अब जनरल बाजवा की गुप्त बैठक के बाद चिंताएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।

मिलिट्री ऑफिसेज में हुई इन बैंठकों की बात करें तो सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना प्रमुख ने बैठक में कारोबारियों से पूछा कि कैसे पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को सुधारा जा सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तानी सेना पाकिस्तान के मौजूदा हालातों से दुखी है और वह इससे लिए सुधार की तरफ आगे बढ़ना चाहती है। हालांकि इस मामले में कोई भी प्रवक्ता टिप्पणी नहीं कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: भारत-पाक के बीच अगर हुआ परमाणु युद्ध तो जाएगी 10 करोड़ लोगों की जान: रिपोर्ट

आपको बता दें कि पाकिस्तान सेना द्वारा सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप किए जाने के बाद ऐसी आशंकाएं जताई जा रही हैं कि पाकिस्तान में एक बार फिर से तख्तापलट हो सकता है। साथ ही यह इमरान खान के लिए एक प्रश्नचिह्व से कम नहीं है। पाकिस्तान के 72 साल के इतिहास में कई बार ऐसा हो चुका है कि पाकिस्तान सेना ने तख्तापलटा हो।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़