सेना प्रमुख ओमान में तो ISI चीफ भी पाकिस्तान से बाहर, कुछ इस प्रकार लिखी गई इमरान खान की गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट

Pakistan
Creative Common
अभिनय आकाश । May 10 2023 12:29PM

पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ओमान में हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को देश के अर्धसैनिक बलों ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था, जब वह भ्रष्टाचार के एक मामले में सुनवाई के लिए इस्लामाबाद हाई कोर्ट में मौजूद थे। इमरान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के समर्थकों ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए। पुलिस ने बुधवार को मीडिया को बताया कि इमरान खान को आज इस्लामाबाद अदालत में नहीं लाया जाएगा, बल्कि उनकी निर्धारित सुनवाई उस स्थान पर होगी जहां वह हिरासत में हैं। पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री की गिरफ्तारी के बाद, क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में विरोध तेज हो गया, जिसमें कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों घायल हो गए। पीटीआई समर्थकों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय और लाहौर में कोर कमांडर के आवास पर धावा बोल दिया था। ऐसे में इमरान खान की गिरफ्तारी की स्क्रिप्ट कैसे लिखी गई, ये आपको बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: एनआईए ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी साजिश मामले में Jammu and Kashmir में छापेमारी की

आसिम मुनीर की चीन यात्रा के बाद से ही चर्चा तेज

पाकिस्तान के आर्मी चीफ अप्रैल के महीने में 4 दिन की चीन यात्रा पर पहुंचे थे। मुनीर अपने साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर गए थे।  कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि असीम मुनीर अपनी यात्रा के दौरान चीनी अधिकारियों से मिलकर नाराजगी दूर करने की कोशिश तो करेंगे ही उसके साथ ही खराब दौड़ से गुजर रहे पाकिस्तान के वर्ष अर्थव्यवस्था को सही करने के लिए पाकिस्तानी आर्मी चीफ कर्ज की मांग भी करेंगे। इसके अलावा पाकिस्तानी मीडिया तो मुनीर की चीन यात्रा को लेकर यह भी आशंका जता रही है कि पाकिस्तान में कभी भी मार्शल लॉ लगाया जा सकता है और असीम मुनीर इस फैसले की जानकारी देने ही चीन पहुंचे हैं।

इसे भी पढ़ें: News Raftaar I Imran khan, Nitish Kumar, Karnataka Election, Ghlot vs Pilot की खबरें

आईएसआई और सेना को रखा गया दूर

पाकिस्तानी मीडिया में इस बात की भी चर्चा है कि इमरान खान की गिरफ्तारी ऐसे वक्त में हुई है जब पाकिस्तान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ओमान में हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि जैसे ही मुनीर वापस लौटेंगे पाकिस्तान की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है। वहीं आईएसआई चीफ भी पाकिस्तान से बाहर किसी दूसरे मिशन पर थे। जिससे उनकी भी इस सारे कार्रवाई में किसी भी प्रकार की संलिप्तता के आरोप न लगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़