खाड़ी शिखर सम्मेलन में ओबामा ने आईएस के खिलाफ मदद मांगी

अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा ने संबंधों के तनाव के बावजूद आज सऊदी अरब में खाड़ी देशों के नेताओं से मुलाकात कर इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया।

रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने संबंधों के तनाव के बावजूद आज सऊदी अरब में खाड़ी देशों के नेताओं से मुलाकात कर इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ अभियान तेज करने पर जोर दिया। राष्ट्रपति के तौर पर ओबामा के कार्यकाल में सिर्फ नौ माह बचे हैं और ऐसे में यह शायद राष्ट्रपति के तौर पर उनका आखिरी खाड़ी दौरा होगा। ओबामा ने खाड़ी के छह देशों के नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन में ली गई तस्वीर पोस्ट की। इसमें सऊदी के शाह सलमान भी नजर आ रहे हैं।

अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में ओबामा उन सुन्नी सहयोगियों को फिर से भरोसे में लेने की कोशिश कर रह हैं जो उनके क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वी यानी शिया बहुल ईरान के साथ अमेरिका के बढ़ते संबंधों से नाराज हैं। इराक और सीरिया के व्यापक हिस्सों पर कब्जा कर चुके इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हाल के महीनों में प्रगति होने के बाद ओबामा ने सऊदी की राजधानी में खाड़ी देशों की सहयोग परिषद के शिखर सम्मेलन में शिरकत की है। सऊदी अरब और अन्य खाड़ी देश अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन में शामिल हैं। यह गठबंधन आईएस के खिलाफ हवाई हमले करता है। इराक में लगभग 4000 अमेरिकी सैनिक इस अभियान के तहत तैनात हैं। यह अभियान आतंकियों से लड़ रहे स्थानीय बलों को प्रशिक्षण एवं मदद देता है।

रियाद में राष्ट्रपति ओबामा के साथ मौजूद रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने सोमवार को यह घोषणा की कि जिहादियों के खिलाफ मिली बढ़त को आगे बढ़ाने के लिए अमेरिका इराक में और अधिक सैनिक और अपाचे हमलावर हेलीकॉप्टर भेजेगा। अमेरिका आईएस के कब्जे से मुक्त कराए गए शहरों के पुनर्निर्माण पर जोर देना चाहता है। कार्टर ने बुधवार को आर्थिक संकट के साथ-साथ चरमपंथियों से लड़ रहे इराक में खाड़ी देशों के अधिक वित्तीय एवं राजनीतिक भागीदारी की अपील की।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़