बाइडन शनिवार को कर सकते हैं ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर हस्ताक्षर

Biden
ANI

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर शनिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं। अमेरिकी राजस्व विभाग ने चेतावनी दी थी कि अगर यह विधेयक समय रहते पारित नहीं हुआ तो देश अपने बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष करेगा।

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन देश को देन-दारियों में चूक से बचाने के लिए ऋण सीमा बढ़ाने संबंधी विधेयक पर शनिवार को हस्ताक्षर कर सकते हैं। अमेरिकी राजस्व विभाग ने चेतावनी दी थी कि अगर यह विधेयक समय रहते पारित नहीं हुआ तो देश अपने बिलों का भुगतान करने के लिए संघर्ष करेगा। इस विधेयक को अमेरिकी सीनेट ने 36 के मुकाबले 63 मतों से पारित किया। सीनेट में बहुमत के नेता चक शूमर ने कहा कि विधेयक के पारित होने का मतलब है कि ‘‘ अमेरिका राहत की सांस ले सकता है।’’

इसे भी पढ़ें: सबका साथ नहीं, बृजभूषण का साथ, पहलवानों के विरोध पर चुप्पी को लेकर कपिल सिब्बल का केंद्र पर निशाना

उन्होंने कहा कि देन-दारियों में चूक न हो, इसलिए यह समझौता किया गया है। बाइडन ने शुक्रवार शाम ओवल हाउस से कहा, “इस बजट समझौते को पारित करना महत्वपूर्ण था।” उन्होंने कहा कि देश के ऋण चूक से ज्यादा विनाशकारी कुछ नहीं होता है। बाइडन और प्रतिनिधिसभा के अध्यक्ष केविन मैकार्थी के बीच जिस समझौता पैकेज पर सहमति बनी है, उससे रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसद, दोनों ही पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे लेकिन डेमोक्रेटिक की प्रमुख वरीयताओं को देखते हुए इस पर बात बनी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़