NIA का बड़ा एक्शन, खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त

Khalistani terrorist
Creative Common
अभिनय आकाश । Sep 23 2023 1:20PM

पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर समेत कई भारतीय नेताओं को बार-बार धमकी दे चुका है।

खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के आतंकवादी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को चंडीगढ़ और अमृतसर में गुरपतवंत सिंह पन्नू की संपत्ति जब्त कर ली। भारत में गैरकानूनी संगठन सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख पन्नू को 2020 में वांछित आतंकवादी के रूप में नामित किया गया था। वह पंजाब में 20 से अधिक आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। वह पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर समेत कई भारतीय नेताओं को बार-बार धमकी दे चुका है।

इसे भी पढ़ें: आक्रामक विदेशी प्रजातियाँ ग्रह के लिए एक गंभीर खतरा हैं: अफ्रीका के लिए 4 प्रमुख संदेश

एनआईए अदालत के आदेश पर चंडीगढ़ में प्रतिबंधित सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के संस्थापक और नामित आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू के स्वामित्व वाले घर के बाहर संपत्ति जब्ती का नोटिस चिपकाया गया है। 2020 में भी उसकी संपत्तियां कुर्क कर ली गई थी. जिसका मूल अर्थ यह था कि वह संपत्ति नहीं बेच सकता था, लेकिन इस कदम के बाद पन्नू ने संपत्ति का मालिकाना हक खो दिया है। पन्नू की ये तमाम संपत्तियां एनआइए मोहाली कोर्ट के आदेश पर ज़ब्त की गई हैं। 

इसे भी पढ़ें: India-Canada Row: कनाडा NSA ने महीने भर में 2 बार किया भारत का दौरा, G20 के दौरान डोभाल से की थी मुलाकात

10 जुलाई 2019 की अधिसूचना में केंद्र ने एसएफजे को गैरकानूनी संघ घोषित किया था और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था। केंद्र ने अधिसूचना में कहा था कि समूह का प्राथमिक उद्देश्य पंजाब में एक स्वतंत्र और संप्रभु देश स्थापित करना था और यह खुले तौर पर खालिस्तान का समर्थन करता है और उस प्रक्रिया में भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देता है। पन्नुन को यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम संशोधन अधिनियम) की चौथी अनुसूची के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया गया है। यह कार्रवाई ओटावा के इन आरोपों पर भारत और कनाडा के बीच बढ़े राजनयिक तनाव के बीच हुई है कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर, जो एक कनाडाई नागरिक था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़