अश्वेतों को निशाना बनाने न्यूयार्क पहुंचा पूर्व श्वेत सैनिक

[email protected] । Mar 23 2017 10:59AM

अमेरिकी सेना का पूर्व श्वेत सैनिक नस्ली हमला करने के इरादे से बाल्टीमोर से एक बस में सवार होकर न्यूयार्क पहुंचा और उसने रास्ते में अचानक ही उस अश्वेत व्यक्ति की तलवार से हत्या कर दी।

न्यूयॉर्क। अमेरिकी सेना का एक पूर्व श्वेत सैनिक नस्ली हमला करने के इरादे से बाल्टीमोर से एक बस में सवार होकर न्यूयार्क पहुंचा और उसने रास्ते में अचानक ही उस अश्वेत व्यक्ति की तलवार से हत्या कर दी, जो सड़क पर बोतलें इकट्ठी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि इसके बाद हमलावर जेम्स हैरिस जैकसन बुधवार को तड़के टाइम्स स्कवायर पुलिस स्टेशन पहुंच गया। इससे 25 घंटे पहले टिमोथी कॉफमैन लड़खड़ाता हुआ पुलिस के पास पहुंचा था और ज्यादा खून बहने से उसकी मौत हो गयी थी।

असिस्टेंट चीफ विलियम ऑब्रे के अनुसार जैकसन ने पुलिस से कहा, ‘‘मैं ही वह व्यक्ति हूं जिसकी आपको तलाश थी।’’ अधिकारियों ने कहा कि हत्या के संदेह में गिरफ्तार किये गये जैकसन ने पुलिस को बताया कि कम से कम 10 वर्षों से उसके दिल में अश्वेत लोगों के प्रति नफरत की भावना थी। वह 17 मार्च को न्यूयॉर्क पहुंचा था और मैनहट्टन के एक होटल में रह रहा था। ऑब्रे ने कहा, ‘‘उसने न्यूयॉर्क को इसलिए चुना क्योंकि यह दुनिया की मीडिया का केन्द्र है और वह एक बयान देना चाहता था।’’ उन्होंने बताया कि जैकसन एक लंबे ओवरकोट में 26 इंच की तलवार को छुपाकर सड़कों पर घूम रहा था तभी उसे कचरे के डिब्बों से बोतलें इकट्ठी करता हुआ कॉफमैन मिला।

जैकसन ने उसके सीने और पीठ पर तलवार से कई वार किये। 66 वर्षीय कॉफमैन को पुलिस अस्पताल लेकर गयी, जहां उसकी मौत हो गयी। अधिकारियों ने बताया कि हमले के बाद 28 वर्षीय जैकसन नजदीक के एक रेस्त्रां के बाथरूम में गया और उसने खून के धब्बों को साफ किया। जांचकर्ताओं ने बताया कि उनका मानना है कि जैकसन अन्य हमले करने की सोच रहा था लेकिन मीडिया में उसकी तस्वीर आने के बाद उसने आत्मसमर्पण कर दिया। तलवार को घटनास्थल के पास एक कचरे के डिब्बे से बरामद कर लिया गया है। जैकसन को अदालत में पेश किया जाना है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़