Brazil के राष्ट्रपति लूला कूल्हे की सर्जरी कराएंगे, तीन सप्ताह घर से ही काम करेंगे

Brazilian President Lula
Google Creative Common

ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सर्जरी के बाद लूला डी सिल्वा छह सप्ताह तक यात्रा नहीं कर पाएंगे। वह अगस्त 2022 से कूल्हे में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे।

ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला डी सिल्वा इस सप्ताह कूल्हे का ऑपरेशन कराएंगे और इस दौरान वह लगभग तीन सप्ताह तक राष्ट्रपति निवास से ही अपना काम देखेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि चिकित्सक आर्थ्रोसिस (हड्डियों के जोड़) संबंधी इलाज के लिए उनकी दाहिनी जांघ के ऊपरी हिस्से का प्रतिरोपण करेंगे।

ब्राजील के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि सर्जरी के बाद लूला डी सिल्वा छह सप्ताह तक यात्रा नहीं कर पाएंगे। वह अगस्त 2022 से कूल्हे में दर्द की समस्या से जूझ रहे थे। देश की राजधानी ब्रासीलिया के एक अस्पताल में शुक्रवार को लूला की सर्जरी होगी। वह संभवत: अगले सप्ताह मंगलवार तक अस्पताल में भर्ती रहेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़