Trump को घेरने का BRICS का ऐसा तगड़ा प्लान, तुरंत ब्राजील के राष्ट्रपति ने PM मोदी को फोन घुमाया

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लुला द सिलवा के बीच 22 जनवरी को एक अहम टेलीफोन बातचीत हुई। इस बातचीत में भारत ब्राजील रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई और ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
दुनिया भर में चल रही अस्थिरता के बीच भारत स्थिरता को बहाल करने की कोशिश में जुटा है। जहां पहले यूरोप के साथ मदर ऑफ ऑल डील कहे जा रहे ट्रेड डील का ऐलान करके दुनिया भर के बाजार से टेरिफ के दबाव को कम करने का काम भारत ने किया है। तो वहीं अब ब्रिक्स के इस देश ने ग्लोबल साउथ की एकजुटता को बढ़ाने के लिए भारत को फोन घुमाया है। दरअसल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लुला द सिलवा के बीच 22 जनवरी को एक अहम टेलीफोन बातचीत हुई। इस बातचीत में भारत ब्राजील रणनीतिक साझेदारी की प्रगति की समीक्षा की गई और ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इसे भी पढ़ें: Kerala में PM Modi का LDF-UDF पर सीधा प्रहार, बोले- राज्य को भ्रष्टाचार के चक्र में फंसाया
आपको बता दें ब्राजील के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया। जहां दोनों नेताओं ने आने वाले समय में भारत ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। बातचीत के बीच दोनों नेताओं के बीच यह सहमति बनी। दोनों देशों के बीच बढ़ता सहयोग वैश्विक दक्षिण के देशों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस बातचीत पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और ब्राजील के रिश्तों में इस समय मजबूत गति देखने को मिल रही है और आने वाले वर्षों में यह साझेदारी नई ऊंचाइयों को छूने की क्षमता रखती है। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि राष्ट्रपति लूला का भारत में जल्द स्वागत करने को वह उत्सुक हैं।
इसे भी पढ़ें: जिस मुद्दे ने सत्ता दिलाई, अब उसी 'सिंगूर' से BJP के खिलाफ ममता शुरू करेंगी कुर्सी बचाने की लड़ाई
आपको बता दें इस बातचीत की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए पीएम मोदी ने साझा की। हमने भारत ब्राजील रणनीतिक साझेदारी में बनी मजबूत गति की समीक्षा की जो आने वाले वर्ष में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तैयार है। ग्लोबल साउथ के साझा हितों को आगे बढ़ाने के लिए हमारा करीबी सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है। मैं उन्हें जल्द भारत में स्वागत करने की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इस बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार को लेकर मिलकर काम करने पर सहमति जताई है। इसके साथ ही गाजा में शांति और बहुपक्षीय व्यवस्था के समर्थन को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई है। दोनों पक्षों ने यह माना कि आज के वैश्विक हालात में सुधरी हुई बहुपक्ष व्यवस्था साझा चुनौतियों से निपटने के लिए आवश्यक है।
अन्य न्यूज़













