कोरोना वायरस का कहर, संक्रमण की चपेट में आईं ब्रिटेन की स्वास्थ्य मंत्री

britain-s-health-department-minister-found-infected-with-corona-virus
[email protected] । Mar 11 2020 12:51PM

कोरोना वायरस के प्रकोप से अब ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस भी चपेट में आ चुकी है सासंद के मुताबिक वह कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई।डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं।द टाइम्स की खबर के मुताबिक,वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं।

लंदन। दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण इस कदर फैल चुका है कि आम लोग तो क्या मंत्री-संत्री भी इसके प्रकोप से बच नहीं पा रहे हैं। ब्रिटेन के स्वास्थ्य विभाग की मंत्री नडीने डोरिस के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। कंजर्वेटिव सांसद ने कहा, ‘‘मैं पुष्टि कर सकती हूं कि मैं कोरोना वायरस की जांच में पॉजीटिव पाई गई हूं और खुद को घर में अलग कर रखा है।’’ उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी अब यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह कहां से संक्रमण की चपेट में आई और उनके संपर्क में कौन-कौन लोग आए थे।

इसे भी पढ़ें: ब्रिटेन में भारत को लेकर वैश्विक चर्चा श्रृंखला शुरु, CAA, NRC और कश्मीर रहे अहम मुद्दे

डोरिस ब्रिटेन की पहली नेता हैं जो कोविड-19 से संक्रमित पाई गई हैं। द टाइम्स की खबर के मुताबिक, वह प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत सैकड़ों लोगों के संपर्क में रही थीं। वह शुक्रवार को बीमार पड़ीं। ऐसा बताया जा रहा है कि वह बीमारी से उबर रही हैं।

मंत्री ने ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं एनएचएस कर्मियों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने मुझे परामर्श और सहयोग दिया।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़