चीन में बस का अपहरण कर आग लगाई, आठ की मौत

पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में एक बस का अपहरण करके उसमें आग लगा दी गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

बीजिंग। पश्चिमोत्तर चीन के शान्शी प्रांत में एक बस का अपहरण करके उसमें आग लगा दी गई जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने आज यह जानकारी दी। शान्शी की राजधानी शिआन शहर में फुझोउ यिनचुआन राजमार्ग पर एक सुरंग के प्रवेश के निकट गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर यह घटना हुई।

सरकारी संवाद समिति शिंहुआ ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक जांच जारी रहने का हवाला देते हुए इस मामले में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह एक आतंकवादी कृत्य था या इसे असंतुष्ट लोगों ने अंजाम दिया है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़