कनाडा ने इस्लाम से भय का विरोध करने वाला प्रस्ताव पारित किया

सरकार से मिले मजबूत प्रोत्साहन की मदद से हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसदों ने इस्लाम को लेकर भय दूर करने में मददगार भावी कदमों के लिए एक रास्ता तैयार कर लिया है।
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन त्रुदू की सरकार से मिले मजबूत प्रोत्साहन की मदद से हाउस ऑफ कॉमन्स के सांसदों ने इस्लाम को लेकर भय दूर करने में मददगार भावी कदमों के लिए एक रास्ता तैयार कर लिया है। इस प्रस्ताव को गुरुवार को आसानी से पारित कर दिया गया है।
इसमें सरकार से ‘‘घृणा और डर के बढ़ते माहौल को दबाने की जरूरत की पहचान करने’’ और ‘‘इस्लाम से भय और सभी तरह के नस्ली और धार्मिक भेदभाव की आलोचना’’ करने को कहा गया है। जनवरी में क्यूबेक की मस्जिद पर हुए हमले के बाद त्रुदू की सरकार पर यह दबाव बन गया था कि वह सभी तरह के धार्मिक भेदभाव की निंदा करे। इस हमले में छह मुसलमानों की मौत हो गई थी। हाल के महीनों में कनाडा के शहरों में कई मस्जिदों और यहूदी उपासनागृहों में तोड़फोड़ की घटना हुई है।
अन्य न्यूज़












