कोरोना के कारण भारत और पाकिस्तान से उड़ानों पर रोक लगाएगा कनाडा

 India and Pakistan

कनाडा ने कहा है भारत और पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इन देशों से सभी उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगाएगा। परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने कहा कि प्रतिबंध बृहस्पतिवार से शुरू होगा।

टोरंटो। कनाडा ने कहा है भारत और पाकिस्तान में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर वह इन देशों से सभी उड़ानों पर 30 दिन के लिए रोक लगाएगा। परिवहन मंत्री उमर अल्घाब्रा ने कहा कि प्रतिबंध बृहस्पतिवार से शुरू होगा। उल्लेखनीय है कि भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक 3.14 लाख से ज्यादा मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,30,965 हो गयी।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: संक्रमण से परिवार में हुई मौत के गम में दो महिलाओं ने की आत्महत्या

दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। इस बीच ओन्टारियो प्रांत के प्रमुख डग फोर्ड ने अपने राज्य में पाबंदियों की कुछ घोषणाओं पर लोगों की नाराजगी का जिक्र करते हुए खेद जताया और स्वीकार किया कि उनकी सरकार ने कदम उठाने में जल्दबाजी की। हालांकि उन्होंने इस्तीफे की संभावना को खारिज कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़