दोबारा चिली के राष्ट्रपति बन सकते हैं सेबेस्टियन पिनेरा

Chile election: Conservative Pinera to face Socialist Guillier in run-off

चिली के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में पर्याप्त मत हासिल करने के बाद अरबपति कारोबारी सेबेस्टियन पिनेरा अगले महीने होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में प्रवेश कर गए हैं। अधिकारियों

सैंटियागो। चिली के राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण में पर्याप्त मत हासिल करने के बाद अरबपति कारोबारी सेबेस्टियन पिनेरा अगले महीने होने वाले चुनाव के दूसरे चरण में प्रवेश कर गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक कल हुए चुनाव में पिनेरा को 36.6 फीसदी मत हासिल हुआ। पिनेरा राष्ट्रपति मिचेल बैचलेट की सोशलिस्ट पार्टी द्वारा समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार अलेजांद्रो ग्वीलीयर और धुर वामपंथी उम्मीदवार बिट्रीज सैंचेज आगे चल रहे हैं। सैंचेज दूसरे स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

आधिकारिक परिणाम की घोषणा आज होगी।अरबपति 67 वर्षीय पिनेरा साल 2010 से 2014 के बीच राष्ट्रपति रहे हैं। कल हुआ पहले चरण का चुनाव पिनेरा के पक्ष में गया है। दूसरे चरण का चुनाव 17 दिसंबर को होगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़