डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, चीन के कारण अमेरिका, बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची

trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची है।दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5,33,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 1,32,000 मौत अकेले अमेरिका में हुई हैं।अमेरिका करीब 30 लाख मामलों के साथ संक्रमण के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है।

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची। पिछले कुछ महीनों से ट्रंप पूरी दुनिया में फैले घातक कोरोना वायरस के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। दुनियाभर में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 5,33,000 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से सबसे अधिक 1,32,000 मौत अकेले अमेरिका में हुई हैं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के विदेश मंत्री बोले, चीन के खिलाफ पुरानी नीति नहीं आई काम, अपनाना होगा दूसरा रास्ता

अमेरिका करीब 30 लाख मामलों के साथ संक्रमण के मामले में दुनिया में पहले स्थान पर है। ट्रंप ने ट्वीट किया, चीन के कारण अमेरिका और बाकी दुनिया को भारी क्षति पहुंची। कोरोना वायरस महामारी के कारण अमेरिका, पूरे यूरोप और भारत समेत दुनिया के अन्य देशों की अर्थव्यवस्था को लगभग थाम सा दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़