अपने पड़ोसियों को लगातार डरा रहा चीन, पेंटागन के प्रेस सचिव का बड़ा बयान

china

पेंटागन ने सोमवार को कहा कि, चीन अपने पड़ोसियों को डरा रहा है।किर्बी ने कहा कि, इसलिए हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अमेरिका, भारत और चीन की सीमा पर तनाव को लेकर निश्चित ही सावधान है।

वाशिंगटन। पेंटागन ने सोमवार को कहा कि चीन अपने पड़ोसियों को डरा रहा है और उनसे जबरन ऐसा व्यवहार कराने की कोशिश कर रहा है, जो उसकी राष्ट्रीय सुरक्षा या आर्थिक हितों के अधिक अनुरूप है। पेंटागन के प्रेस सचिव जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन अपने पड़ोसियों को लगातार डरा रहा है और उनसे जबरन ऐसा व्यवहार कराने की कोशिश कर रहा है, जो चीन के राष्ट्रीय हितों या उसके आर्थिक हितों के अधिक अनुरूप हैं। हमें नहीं लगता कि यह एक खुले एवं स्वतंत्र हिंद-प्रशांत के अनुकूल है।’’

इसे भी पढ़ें: तुर्की के राष्‍ट्रपति ने अमेरिका, फ्रांस समेत 10 देशों के राजदूतों को हटाने का आदेश दिया

उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने इस क्षेत्र में अपने गठजोड़ और भागीदारी को और मजबूत करने पर महत्व दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया है कि उसके साझेदारों के पास वहां मौजूद सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए पर्याप्त रक्षात्मक क्षमताएं हो। किर्बी ने कहा, ‘‘इसलिए हम कड़ी मेहनत करना जारी रखेंगे।’’ उन्होंने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि अमेरिका, भारत और चीन की सीमा पर तनाव को लेकर निश्चित ही सावधान है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़